आंधी तूफान ने मचायी तबाही
चतरा. जिले में शनिवार की रात आयी अचानक आंधी तूफान ने भारी तबाही मचायी. कई घरों का करकेट, तो कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये.
चतरा. जिले में शनिवार की रात आयी अचानक आंधी तूफान ने भारी तबाही मचायी. कई घरों का करकेट, तो कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये. कई जगहो पर बिजली तार पोल गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. 20 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रात अंधेरे में गुजारना पड़ा. इटखोरी-गिद्धौर, चतरा-हंटरगंज, गिद्धौर-कटकमसांडी, मिद्धौर-टंडवा, मुख्य लाईन में फॉल्ट हो जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंचानन सिंह ने बताया कि सभी जगहो पर फॉल्ट चिन्हित कर दूर किया जा रहा हैं. शाम तक जिले में बिजली बहाल हो जायेगी.