जोरी. हंटरगंज प्रखंड के चकला पंचायत कनगुरूआ हरिजन टोला का एक मात्र सरकारी चापानल तीन माह से खराब पड़ा है, जिससे टोले के 15 हरिजन परिवारों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. टोला से कुछ दूरी पर लगी जलमीनार भी खराब पड़ी है. दूसरे के घर से पानी लाकर लोग प्यास बुझा रहे हैं. कपड़ा धोने व अन्य काम के लिए एक किमी दूर लीलाजन नदी जाना पड़ रहा है. टोले में लोगों ने चापानल खराब होने की जानकारी पीएचईडी के पदाधिकारियों को दी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मोहन भारती ने कहा कि पहले जोरी स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में शिकायत दर्ज करने पर मरम्मत का काम होता था, अब तो जोरी में पेयजल स्वच्छता विभाग का कार्यालय भी बंद हो चुका है. विभाग के कनीय अभियंता राकेश पाल फोन नहीं उठाते हैं. भाजपा नेता कमलेश कुमार साहनी ने पीएचइडी से अविलंब चापानल को दुरुस्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है