ग्रामीणों ने खुद पोस्ता की फसल को नष्ट किया

वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने अवैध तरीके से लगायी गयी पोस्ते की फसल को खुद नष्ट किया. इसके लिए सजनी, घटधारी के वन समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों को इसके लिए समझाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:11 PM

जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने अवैध तरीके से लगायी गयी पोस्ते की फसल को खुद नष्ट किया. इसके लिए सजनी, घटधारी के वन समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों को इसके लिए समझाया था. पोस्ता की फसल को नष्ट करने में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस व वन विभाग द्वारा लगातार पोस्ता से होनेवाले नुकसान व कार्रवाई की जानकारी दी जा रही थी, जिससे प्रभावित होकर हमलोगों ने स्वयं पोस्ता नष्ट किया है.

पोस्ता उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सिमरिया.वन विभाग कार्यालय परिसर में शनिवार को पोस्ता (अफीम) उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेंजर सूर्यभूषण कुमार, वन समिति अध्यक्ष अर्जुन कुमार उपस्थित थे. वन समिति अध्यक्षों ने कहा वन बचाने के लिए विभाग के कर्मियों का कभी भी सहयोग नहीं मिलता है. वनकर्मी मनमाने तरीके से कार्य करते है. रेंजर ने अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं होने देने की बात कही. उन्होंने कहा जिनके क्षेत्र में अफीम की खेती होगी, उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. कहीं भी वन भूमि पर खेती की जाती है तो इसकी जानकारी दे, तुरंत करवाई की जायेगी. रेंजर ने वनरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद के साथ रहने को कहा. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वनों की अंधाधुंध कटाई व अवैध तरीके से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की. इस अवसर पर जवाहर यादव, उगन भुइयां, नंदकिशोर सिंह, माधो सिंह, अनिरुद्ध सिंह, अजय कुमार, मनोज प्रसाद, मो रफीक, वनरक्षी अजीत तुरी, कैलाश यादव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version