मुखिया के घर से नकद व गहने की चोरी
उरैली पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह के नावाडीह गांव स्थित बंद पड़े घर में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात हुई. घर से नकद व गहनों की चोरी करने के बाद चोर घर के मेन गेट में अपना ताला लगा कर फरार हो गये.
हंटरगंज. उरैली पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह के नावाडीह गांव स्थित बंद पड़े घर में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात हुई. घर से नकद व गहनों की चोरी करने के बाद चोर घर के मेन गेट में अपना ताला लगा कर फरार हो गये. इस संबंध में मुखिया की पत्नी चिंता देवी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि घर के मेन गेट में ताला लगा कर रांची मुखिया संजय सिंह की हृदय की बीमारी का इलाज कराने गये थे. शनिवार को घर पहुंचे तो देखा कि गेट पर दूसरा ताला लगा हुआ है. संदेह होने इसकी सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ताला तोड़. घर में प्रवेश किया तो देखा कि सभी दरवाजों का ताला टूटा हुआ है. सभी समान बिखरा पड़ा हुआ हैं. बता दें कि मुखिया की बेटी की शादी होने वाली है. शादी के लिए रखे गहने व नकद की चोरी हो गयी. मुखिया व पूर्व जिप सदस्य के घर में एक साथ चोरी एक ही जैसा चोरी की घटना घटी है. दोनों जगहों से पुलिस फिंगरप्रिंट जुटा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है