नकद सहित 90 हजार के सामान की चोरी
सीआरपीएफ कैंप के सामने स्थित शाहिद जेनरल स्टोर से 4500 नकद सहित 90 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया. इस संबंध में दुकानदार मो शाहिद ने थाना में आवेदन दिया है.
चतरा. सीआरपीएफ कैंप के सामने स्थित शाहिद जेनरल स्टोर से 4500 नकद सहित 90 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया. इस संबंध में दुकानदार मो शाहिद ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम वे दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह आठ बजे जब दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ब
शहर में लगातार हो रही चोरी
शहर में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय हैं. 11 दिसंबर को शहर से सटे पकरिया गांव निवासी विनोद चौधरी के घर से चोरों ने डेढ़ लाख नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण की चोरी की थी. वहीं सात दिसंबर को हेरू डैम स्थित महावीर मंदिर में चोरी हुई थी. इसके पूर्व भी कई घरों व मंदिरों में चोरी की घटना घट चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है