Loading election data...

एक ही रात में पांच घरों से लाखों की चोरी

गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित नीचे टोला की वारदात

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:39 PM

चतरा. गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित नीचे टोला में रविवार की देर रात चोरों ने पांच घरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नकद, सोने-चांदी के गहने के अलावा कई समान की चोरी कर ली. पोखन दांगी के पुत्र विनय दांगी के घर से 20 हजार नकद व लाखों की जेवरात, दीनानाथ पासवान, दीपक दांगी किराना स्टोर से 20 लीटर डीजल, 10 लीटर पेट्रौल, विकास कुमार के घर से साड़ी सहित समान, रूपलाल पासवान के घर से 12 हजार नकद सहित लाखों का जेवरात की चोरी कर ली गयी. वहीं निरंजन दांगी के घर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन घर के लोगों का नींद खुल जाने के कारण चोर फरार हो गये. चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाना को सूचना दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी नीचे टोला पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन अब तक नही मिला है. चोरो की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं एक साथ पांच घरोि में चोरी व एक घर में चोरी के प्रयास से लोग परेशान हैं. लोगो ने थाना प्रभारी से चोरो की शिनाख्त कर कार्रवाई करने की मांग की.

चोरी की हाइवा के साथ दो गिरफ्तार

चतरा. सदर पुलिस ने हाइवा चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही चोरी गया हाइवा बरामद किया गया. गिरफ्तार चोरो में सदर थाना क्षेत्र के दारीयातु गांव निवासी सचिन कुमार यादव व इटखोरी थाना क्षेत्र के मुरूमदाग गांव निवासी शिवसेवक कुमार शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त की रात वाहन चालक रामस्वरूप कुमार यादव के घर के पास खड़ा हाइवा (जेएच 02 एडब्लू 1073) को चोरी कर लिया था. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 282/24 के तहत मामला दर्ज किया गया. हाइवा की बरामदगी व घटना में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापामारी की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली की चोरी गया हाइवा मयूरहंड थाना क्षेत्र के एक जंगल में लाया जा रहा हैं. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए तेतरिया जंगल से हाइवा बरामद किया गया. साथ ही दो चोरो को धर दबोचा गया. चोर हाइवा को बेचने के फिराक में थे. इस मामले में अन्य शामिल अपराधियों की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं. दोनो गिरफ्तार चोरो को जेल भेज दिया गया. हाइवा सिमरिया थाना क्षेत्र के छोटू सिंह का हैं. आगे एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के अन्य मामलो में चोरो की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा हैं. बहुत जल्द सभी चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. छापामारी टीम में सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह, मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार, एएसआई गौकरण कुमार व जिला बल के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version