शहर में हर रोज लग रहा है जाम

शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है. हर दिन मुख्य सड़क पर जाम लगता है, जिससे यात्रियों व दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:50 PM
an image

चतरा. शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है. हर दिन मुख्य सड़क पर जाम लगता है, जिससे यात्रियों व दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. केशरी चौक से गुदरी बाजार, केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. सबसे अधिक परेशानी तब होती है, जब बड़े-बड़े वाहनों का परिचालन मुख्य सड़क से होता है. कई चुनावों में शहर में बाइपास निर्माण चुनावी मुद्दा बना, लेकिन उक्त मुद्दा सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह गया. कई बार एनएचआइ की टीम द्वारा केशरी चौक पर सर्वे कराया गया. प्लानिंग भी तैयार की गयी, लेकिन आज तक बाइपास सड़क नहीं बनी. सड़क पर जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है. स्कूली बच्चे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. स्कूली बस के साथ-साथ एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहती हैं. उक्त पथ से हर रोज सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. कई बार पदाधिकारियों का भी वाहन जाम में फंस जाता है.

नो इंट्री खुलते ही बड़े वाहनों का शुरू हो जाता है परिचालन

रात नौ बजे नो इंट्री खुलते ही कोयला व अन्य मालवाहक वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है, जो सुबह सात बजे तक जारी रहता है. नो इंट्री खुलने के पहले ही दुकानदार दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर दुकान बंद कर घर चले जाते हैं. खरीदार भी पहले ही खरीदारी कर लेते हैं. सड़क किनारे रहनेवाले लोगों को वायु व ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ता रहा है. इस पथ से होकर पिपरवार, मगध, आम्रपाली, बालूमाथ के तेतरियाखाड़ से सैकड़ों कोयला लदा वाहनों को आवागमन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version