चतरा. पुराना कचहरी स्थित कोषागार कार्यालय में दिनभर बिल पास कराने को लेकर भीड़ लगी रही. कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मी बिल पास कराने पहुंचे. देर शाम तक कार्यालय में भीड़ लगी रही. 31 मार्च तक बिल पास करा लेना है, इसे लेकर सभी विभाग के कार्यालय प्रधान कोषागार पहुंच कर बिल पास कराया. इसे लेकर पदाधिकारी भी अपने-अपने कार्यालय में डटे रहे. अधिकतर मामला ऑनलाइन सलटाया गया. कुछ मामलों का कार्यालय से निबटारा किया गया. विभाग के लोग सरकार द्वारा दी गयी राशि लैप्स नहीं हो जाये, इसे लेकर बिल पास कराने में लगे रहे. कोषागार से बिल पास करा कर एसबीआई मेन ब्रांच पहुंचे, जहां पैसे की निकासी की. वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने के कारण बैंकों में भी भीड़ लगी रही. मार्च क्लोजिंग को लेकर बैंक कर्मी देर शाम तक कार्य करते रहे.
बिल पास कराने को लेकर कोषागार में लगी रही भीड़
31 मार्च तक बिल पास करा लेना है,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement