12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरो ने विद्यालय से 10 कंप्यूटर सिस्टम की चोरी की

प्रखंड के मोनिया पंचायत के बिचकिला उर्दु मध्य विद्यालय में बुधवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

प्रतापपुर. प्रखंड के मोनिया पंचायत के बिचकिला उर्दु मध्य विद्यालय में बुधवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्लाय के आईसीटी लैब रूम के ताला तोड़ कर दस कंप्यूटर, सीपीयू, डिवाईस, चार्जर, कनेक्टिंग वायर, प्रिंटर, 150 एम्पीयर के बैट्री, इनवार्टर, स्टेपलाईजर व एक टीवी की चोरी कर ली. चोरी की जानकारी तब हुई, जब बच्चे स्कूल गये तो देखा की लैब रूम का ताला टूटा हुआ हैं. जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक को चोरी की सूचना दी गयी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मंजर हसन ने सीएल लेकर (छुट्टी) पर इलाज के लिए रांची चले गये थे. गुरुवार की सुबह बच्चों व ग्रामीणों से सूचना मिली कि विद्यालय में चोरी हुई है. इसकी जानकारी थाना व विभाग को दी. बताया कि कोरोना काल में स्मार्ट क्लासेस के लिए सरकार द्वारा कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराया गया था. सूचना पाकर थाना प्रभारी कासिम अंसारी विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. मालूम हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय हैं. विद्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पूर्व सिजुआ यूएचएस में कंप्यूटर सिस्टम की चोरी हुई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि लगातार चोरो के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोगो को पकड़ कर पूछताछ की जा रही हैं. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें