Loading election data...

चोरो ने विद्यालय से 10 कंप्यूटर सिस्टम की चोरी की

प्रखंड के मोनिया पंचायत के बिचकिला उर्दु मध्य विद्यालय में बुधवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:18 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के मोनिया पंचायत के बिचकिला उर्दु मध्य विद्यालय में बुधवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्लाय के आईसीटी लैब रूम के ताला तोड़ कर दस कंप्यूटर, सीपीयू, डिवाईस, चार्जर, कनेक्टिंग वायर, प्रिंटर, 150 एम्पीयर के बैट्री, इनवार्टर, स्टेपलाईजर व एक टीवी की चोरी कर ली. चोरी की जानकारी तब हुई, जब बच्चे स्कूल गये तो देखा की लैब रूम का ताला टूटा हुआ हैं. जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक को चोरी की सूचना दी गयी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मंजर हसन ने सीएल लेकर (छुट्टी) पर इलाज के लिए रांची चले गये थे. गुरुवार की सुबह बच्चों व ग्रामीणों से सूचना मिली कि विद्यालय में चोरी हुई है. इसकी जानकारी थाना व विभाग को दी. बताया कि कोरोना काल में स्मार्ट क्लासेस के लिए सरकार द्वारा कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराया गया था. सूचना पाकर थाना प्रभारी कासिम अंसारी विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. मालूम हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय हैं. विद्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पूर्व सिजुआ यूएचएस में कंप्यूटर सिस्टम की चोरी हुई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि लगातार चोरो के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोगो को पकड़ कर पूछताछ की जा रही हैं. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version