चोरों ने एक रात में दो गुमटियों में की चोरी
ब्लॉक मोड़ के पास दो गुमटियों में 16 दिसंबर की रात चोरी हो गयी.
17 सीएच 2- गुमटी से गायब समान.
इटखोरी. ब्लॉक मोड़ के पास दो गुमटियों में 16 दिसंबर की रात चोरी हो गयी. गुमटियों के मालिक राजू कुमार व दीपक कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. राजू कुमार के गुमटी से 15 हजार नगद समेत कंप्यूटर, डेक्सटॉप, इन्वर्टर, प्रिंटर समेत अन्य सामान चुरा ले गये. वहीं दीपक कुमार के गुमटी से प्रिंटर चुरा ले गये. पीड़ितों ने बताया कि गुमटी का ताला तोड़कर चोरी की गयी हैं. एक माह पूर्व भी बिट्टु कुमार के गुमटी में चोरी हुई थी. ब्लॉक मोड़ के पास चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं.
वृद्ध ने जंगल में फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिमरिया. थाना क्षेत्र के चोपे गांव स्थित पार डाड़ी जंगल में फांसी लगाकर वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. वृद्ध बैजू यादव उर्फ बैजनाथ (65) चोपे गांव का रहने वाले थे. जानकारी अनुसार मृतक घरेलू विवाद के कारण उक्त जंगल में जाकर सोमवार की रात आत्महत्या कर ली. शव मंगलवार की सुबह चरवाहों ने उक्त जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद चरवाहों ने गांव वालों को इसकी सूचना दी. सूचना पर गांव वालों ने जंगल से मृतक का शव गांव लाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है