लॉरेंस बिश्नोई बनकर फोन पर दी धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बनकर एक व्यक्ति ने शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम को फोन कर धमकी दिया, जिससे वह डरा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:28 PM
an image

चतरा़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बनकर एक व्यक्ति ने शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम को फोन कर धमकी दिया, जिससे वह डरा हुआ है. फोन पर कई पदाधिकारियों को भी गाली गलौज किया. इस संबंध में डीएम ने सदर थाना में आवेदन दिया है. श्री यादव ने बताया कि दो माह पहले एक नंबर से अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई बता कर कई तरह की धमकी दी गयी थी. बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर कुछ दिन पूर्व पता चला कि धमकी देने का आवाज चंदन सिंह की लग रही थी. इसके बाद धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करा दी. 13 जनवरी की शाम अव्वल मुहल्ला निवासी अनूप गुप्ता ने बड़का मंदिर के पास बुलाया. वहां पहुंचा तो पहले घात लगाये धंगरटोली मुहल्ला निवासी चंदन सिंह, छठ तालाब निवासी भोला वर्मा, चौर मुहल्ला के यशवंद गुप्ता व अनूप गुप्ता ने मारपीट की. आसपास के लोगो को आता देख सभी भाग गये. डीएम ने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version