लावालौंग. पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक सी पिस्टल और एक मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कुंदा थाना क्षेत्र के भुरहा गांव निवासी चंदन यादव, मेदवाडीह गांव निवासी मुकेश यादव व लावालौंग थाना क्षेत्र के चान्ही गांव निवासी कौशल यादव शामिल हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि एक फरवरी की शाम कटिया पंचायत के माली गांव में बंदारू गांव निवासी प्रवील गंझू से लूटपाट की जा रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. सूचना पर वहां पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से सभी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक आशीष प्रसाद, एएसआई सुधीर कुमार व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है