तीन बाल मजदूरों का किया गया रेस्क्यू, संचालकों पर केस दर्ज

रेस्क्यू किये गये बच्चो को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:55 PM

चतरा. शहर में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान दो होटलों से तीन मजदूरों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें मेन रोड स्थित चतरा मिष्ठान भंडार से दो बाल मजदूरों व पुराना पेट्रोल स्थित धीरज मिष्ठान भंडार से एक मजदूर को सदर पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किये गये बच्चो को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया. इस संबंध में चतरा मिष्ठान भंडार के संचालक धर्मवीर गुप्ता व धीरज मिष्ठान भंडार के संचालक धीरज कुमार के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. अभियान में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद समेत कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. इस संबंध में जिला श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि बाल श्रम एवं पुनर्वास के लिए एक जून से अभियान चल रहा है, जो 30 जून तक चलेगा. इस दौरान होटल व अन्य प्रतिष्ठान पर जांच कर बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया जा रहा है. साथ ही होटल व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version