19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किलो अफीम व 170 किलो डोडा के साथ तीन नाबालिग पकड़ाये

सदर पुलिस ने बरैनी नवादा स्थित जंगल से पकड़ा

चतरा. सदर पुलिस ने बरैनी नवादा स्थित जंगल से पांच किलो अफीम व 170 किलो डोडा के साथ तीन नाबालिग को पकड़ी है. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बरैनी नवादा स्थित जंगल में चार-पांच लड़के व्यापार करने के लिए अफीम व डोडा छुपा कर रखे हुए हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जंगल से तीन लड़कों को पकड़ा. साथ ही उसके निशानदेही पर 10 बोरा में बंद 170 किलो डोडा व पाच किलो अफीम बरामद किया गया. इस मामले में शामिल तीन नाबालिकों को पकड़ा गया. तीनों को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया. कांड में शामिल अन्य लड़कों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरिश्चंद्र तिरवार, राहुल सिंह के अलावा आरक्षी ईश्वर सहाय लकड़ा, हवलदार कृष्ण लाल हाजरा व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

गैंग रेप के फरार एक आरोपी गिरफ्तार

प्रतापपुर. पुलिस ने गैंग रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने नेतृत्व नें मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव के मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया .इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की वर्ष 2023 में एक नृतकी लड़की क्षेत्र में कार्यक्रम करने आयी थी. जिसके बाद मुकेश ने साथ दो अन्य युवक के साथ लड़की को जंगल में ले जाकर बारी-बारी से गैंग रेप किया.इस संबंध में थाना कांड संख्या 162/23 में पोस्को एक्ट के तहत मुकेश समेत तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. काफी दिनों से फरार चल रहा था. कई बार कोर्ट से नोटिस मिलते के बाद उपस्थित नहींं होने पर तीनों के नाम पर वारंट जारी किया गया. जिसके बाद छापेमारी टीम गठित करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वही दो अन्य आरोपियो के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उनलोग को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी टीम में जुबरैल गुडिया के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें