दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

खंड में गुरुवार देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना जावादोहर डैम के पास घटी. यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से दशरथ भुइयां के 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:28 PM

हंटरगंज. प्रखंड में गुरुवार देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना जावादोहर डैम के पास घटी. यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से दशरथ भुइयां के 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना सोहाद गांव में हुई. यहां बाइक सवार ने ठेला चालक से टकरा गया, जिससे दोनों घायल हो गये. घायलों में जावादोहर गांव निवासी धर्मेंद्र भुइयां व केदली कला के सरदार गुरजीत सिंह शामिल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

सास की हत्या के आरोप में दो बहू गिरफ्तार

इटखोरी. पुलिस ने सास की हत्या के आरोप में उसकी दोनों बहू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में बघमुंडी निवासी बबिता देवी व संगीता देवी के नाम शामिल हैं. इनके खिलाफ इटखोरी थाना में हत्या का मामला दर्ज था. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना के बाद से दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार युवक को जेल भेजा

चतरा. खनन विभाग द्वारा पकड़े गये युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. युवक प्रकाश कुमार (पिता बैजनाथ यादव) शहर के लाईन मुहल्ला ग्वालटोली का रहनेवाला है. खनन इंस्पेक्टर राजेश हांसदा द्वारा सदर थाना में दिये आवेदन के आधार पर उसे जेल भेज दिया गया. उस पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और बालू लदे ट्रैक्टरों को भगाने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version