14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात के झटके से विद्यालय के तीन बच्चे अचेत

बिजली के उपकरण व जलमीनार का स्टार्टर समेत कई सामान जल गये.

सिमरिया. मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनातू से कुछ दूर वज्रपात की घटना हुई. इसके झटके से विद्यालय के दो-तीन बच्चे अचेत हो गये. उन्होंने पानी छिड़क कर होश में लाया गया. वज्रपात से विद्यालय में लगे बिजली के उपकरण व जलमीनार का स्टार्टर समेत कई सामान जल गये. घटना में सहायक अध्यापक रमेश राम को भी पैर में बिजली के झटके लगे हैं. शिक्षक ने बताया कि दाेपहर को खाना खाने के बाद बच्चे विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. इस बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच विद्यालय से कुछ दूर वज्रपात हुआ, जिसका झटका विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को लगा. मालूम हो कि इस विद्यालय में 200 बच्चे नामांकित हैं. शिक्षकों ने विभाग से अविलंब तड़ित चालक लगाने की मांग की है.

करमा देवी मंडप के समीप युवक को लगा करंट

मयूरहंड. करमा देवी मंडप के समीप सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट लाइन के लटकते तार के संपर्क में आने से करमा गांव का बिट्टू कुमार झुलस गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, बिजली के लटकते तार की सूचना विभाग को दी गयी थी, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया गया. बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण घटना घटी है.

मानव तस्करी की आरोपी महिला गिरफ्तार

कुंदा. थाना क्षेत्र के खुटेर गांव की कविता देवी (पति उमेश दास) को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. कविता पर प्रखंड की लड़कियों को बहला-फुसला कर दूसरे राज्य में ले जाने का आरोप है. कविता देवी के अलावा यूपी के शाजहपुर गांव के रामदास मोची व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है. थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि डोकवा गांव की कविता देवी (पति अजित दास) ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें मामला मानव तस्करी से जुड़ा रहने पर नियम संगत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि क्षेत्र में गरीब परिवार की युवती व महिला को गांव के दलाल शादी करा देने का प्रलोभन देकर यूपी के कई शहरों में ले जाते हैं, जहां कई बार उन्हें देह व्यापार जैसे गंदे कामों में धकेल दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें