26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.800 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

: पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापामारी अभियान

कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापामारी अभियान : गिरफ्तार तीन लोगों में दो सगे भाई सिमरिया. पुलिस ने लेपो पोखरिया जंगल से एक किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत सात लाख बतायी जाती है. गिरफ्तार तस्करों में खूंटी जिला के मरांगहदा गांव निवासी (वर्तमान पता सिमरिया थाना क्षेत्र के लेपो टेटुआतरी गांव) सुनील मुंडा, सिमरिया थाना क्षेत्र के लेपो गांव निवासी अनिल कुमार वर्मा, छोटू कुमार वर्मा शामिल हैं. अनिल व छोटू आपस में सहोदर भाई हैं. तस्करों के पास से अफीम के अलावा दो स्कूटी, एक बाइक व तीन मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि शिला ओपी क्षेत्र के लेपो पोखरिया जंगल के पास अफीम की खरीद-बिक्री करने के लिए कुछ लोग दो पहिया वाहन से आने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जंगल के पास संदिग्ध स्थिति में दो स्कूटी व एक बाइक के साथ तीन लोगों को पकड़ कर जांच की. इस दौरान एक स्कूटी (जेएच 02 बीई-5238) की डिक्की से एक किलो 800 ग्राम अफीम जब्त किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अफीम का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे, सिमरिया थाना के एसआई सुनील कुमार समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें