अवैध बालू ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर पकड़ाये

विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बालू का अवैध खनन व ढुलाई शुरू हो गयी है. शुक्रवार सुबह को डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा ने अवैध बालू ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:23 PM

इटखोरी. विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बालू का अवैध खनन व ढुलाई शुरू हो गयी है. शुक्रवार सुबह को डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा ने अवैध बालू ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर को पकड़ा. बालू कारोबारियों के कारण श्मशान घाट व छठ घाट का अस्तित्व खतरे में है. बालू के साथ मुर्दों के हड्डियों को भी ले जाते हैं. श्मशान घाट के पास से बालू खनन किये जाने से दाह संस्कार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. प्रतिबंधित क्षेत्र (श्मशान घाट, छठ घाट) से बालू उठाव किये जाने से मोहाने नदी के धार्मिक महत्ता पर सवाल उठने लगा है. प्रखंड के इन घाटों से अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है, इनमें टोनाटांड़, हलमत्ता, जबेर, बेलगड्डा, जुगुडी, राजबर, पितीज, गुल्ली, धुन्ना घाट शामिल है. इन घाटों से बालू के बदले राशि वसूली होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version