चतरा में तीन ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

इस दौरान ट्रकों के चालान की जांच की गयी, जिसमें तीन ट्रकों का चालान दो-तीन दिन पहले का होने के करण जब्त किया गया. सभी ट्रकों को वन विभाग कार्यालय परिसर लाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 1:46 PM
an image

चतरा : वन विभाग ने जांच अभियान चला कर बुधवार की रात चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित चेकनाका नंबर दो से अवैध कोयला लदा तीन ट्रकों को जब्त किया है. साथ ही कोयले का अवैध कारोबार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें सदर थाना क्षेत्र के गोढ़ाई गांव निवासी गौतम कुमार पांडेय, हजारीबाग बड़कागांव के सिकरी गांव निवासी सत्या राज, गया के पंचांगपुर गांव के जितेंद्र पासवान, शेरघाटी के हेमजापुर निवासी इमरान आलम व धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई निवासी मो सलीम शामिल हैं. जांच अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएफओ श्रीबाघ पवन शालीग्राम ने किया. उन्होंने बताया कि चेकनाका नंबर दो के पास जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान ट्रकों के चालान की जांच की गयी, जिसमें तीन ट्रकों का चालान दो-तीन दिन पहले का होने के करण जब्त किया गया. सभी ट्रकों को वन विभाग कार्यालय परिसर लाया गया. साथ ही गिरफ्तार पांच लोगों को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएफओ के अलावा प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव, कमल किशोर, वनरक्षी अनुज कुमार, मो खुर्शीद आलम, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, चालक अब्दुल सलाम, सुरेंद्र कुमार व होमगार्ड के जवान शामिल थे.

Also Read: चतरा में बिजली की तार चोरी, 20 दिन से कई गांव अंधेरे में

Exit mobile version