Loading election data...

नौकरी दिलाने के नाम पर मजदूरों का खाता लिया कंट्रोल में

प्रखंड के सरहचिया गांव के मजदूरों को साइबर ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बैक खाता को अपने कंट्रोल में ले लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:26 PM

हंटरगंज. प्रखंड के सरहचिया गांव के मजदूरों को साइबर ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बैक खाता को अपने कंट्रोल में ले लिया. इस संबंध में मजदूर संतोष मिस्त्री ने थाना में आवेदन दिया हैं. बताया कि संदीप रावत नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर नटराज कंपनी में नौकरी देने का लालच दिया और 25 मजदूरों को तैयार करने को कहा. मजदूर ने 11 दोस्तों को काम करने के लिए तैयार किया. इसके बाद संदीप रावत ने संतोष मिस्त्री सहित अन्य 11 मजदूरों का बैंक खाता का सारा डिटेल ले लिया और उनके खाता से अपने मोबाइल नंबर जुड़वा कर गलत ढंग से उसके खाता का संचालन करने लगा. खाता का डिटेल उक्त व्यक्ति तक पहुंचाने के बाद खाता में एक बार 24000 और एक बार एक करोड़ रुपया उक्त व्यक्ति के द्वारा डाला गया. खाता के संचालन पर रोक लगा दी गयी. अपने खाता में एक करोड़ रुपया देख संतोष मिस्त्री दंग रह गया. जब वह उक्त खाते को बंद करने के लिए बैंक पहुंचा खाता पहले से ही बंद पाया गया. संतोष मिस्त्री का कहना है कि उसे मालूम नहीं है कि खाते में एक करोड़ रूपया कहां से आया है. संतोष मिस्त्री ने बताया कि उसके खाते का इस्तेमाल कर कोई साइबर क्राइम किया जा रहा है. जिससे वह पूरी तरह अनजान है. इस संबंध में मजदूर संतोष मिस्त्री ने थाना प्रभारी से मामले की जांच पड़ताल कर साइबर ठगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version