25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय मेले की तैयारी का लिया जायजा

नौ दिवसीय मेले की तैयारी का लिया जायजा

हंटरगंज. एसडीओ सुरेंद्र उरांव व एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन बुधवार को कौलेश्वरी पर्वत पहुंचे. मां कौलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना किया. इसके बाद मां कौलेश्वरी पर्वत पर रामनवमी के मौके पर लगने वाले नौ दिवसीय मेला की तैयारी का जायजा लिया. बतातें चले कि रामनवमी मेला में कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता कौलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इसे लेकर पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. माता कौलेश्वरी मंदिर के आसपास गंदगी देख कर नाराजगी जतायी और कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के सदस्यों को रामनवमी पर्व से पहले पूरी तरह से साफ सफाई कराने को कहा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु माता कौलेश्वरी मंदिर के आसपास गंदगी नहीं फैलायें. गर्मी को देखते हुए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा. हंटरगंज से कौलेश्वरी के हटवारिया तक जहां-जहां चापानल खराब हैं, उसे रामनवमी से पहले दुरुस्त करने की बात कही. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्यों के बैठक की और मेला की तैयारी की जानकारी ली. विधि व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया. कहा गया कि मेला के दौरान पुलिस बल के जवान व मेडिकल टीम को तैनात किया जायेगा. मौके पर बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप, थाना प्रभारी सनोज चौधरी, प्रबंधन समिति के कौशलेंद्र कुमार सिंह, अशोक यादव, अनिरुद्ध सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, बबलू महतो, दीपा भारती, यशवंत कुमार सिंह के अलावा कई प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें