टीम ने लिया युवा महोत्सव की तैयारी का जायजा
28वां विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव 18 से 20 दिसंबर तक चतरा कॉलेज में होगा. इसे लेकर शनिवार को विभावि की टीम ने कॉलेज पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया.
चतरा. 28वां विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव 18 से 20 दिसंबर तक चतरा कॉलेज में होगा. इसे लेकर शनिवार को विभावि की टीम ने कॉलेज पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. टीम में प्रो डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ जॉन रूफीना तिर्की व यूसेट की प्रो अर्चना धान शामिल थीं. टीम ने कॉलेज कर्मियों के साथ बैठक कर प्रतिभागियों के रहने, खाने व अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा, बीएड एचओडी डॉ प्रो नंदकिशोर सुलभ, डॉ मनीष दयाल, डॉ प्रो मुमताज अंसारी, डॉ एलविन बाखला, प्रो हेमंत मिश्रा समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है