16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो एंट्री में घुसे हाइवा चालक से ट्रैफिक पुलिस ने लिया 10 हजार 500

फोन पे के माध्यम से ले रहे हैं रिश्वत

चतरा. शहर के चौक-चौराहों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस वर्दी को दागी बना रहे हैं. खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं. वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है. भोले भाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस पकड़ते हैं और चालान में मोटी रकम जाने का भय दिखा कर 500 से 10 हजार रुपये तक की वसूली करते हैं. कई लोग चालान में ज्यादा पैसा देने के डर से उन्हें रुपये दे देते हैं. ताजा मामला सोमवार का है. अपराह्न करीब तीन बजे एक खाली हाइवा गलती से केसरी चौक पहुंच गया. इसके बाद उसे ट्रैफिक पुलिस ने रोका और थाना ले जा रहा था, फिर थाना की बजाय उसे छठ तालाब रोड लेकर चला गया. जहां थाना व चालान का भय दिखा कर मामले को रफा दफा करने के लिए मोटी रकम मांगी. तोल मोल करने के बाद 10 हजार 500 देने पर बात बनी. चालक के पास कैश नहीं था. चालक ने हाइवा मालिक को फोन कर नो एंट्री में वाहन घुसने की जानकारी दी और पुलिस से मामला रफा दफा करने के लिए 10 हजार 500 रुपये फोन पे पर मंगाया. इसके बाद एक जवान ने अपना बार कोड देकर पैसा ट्रांसफर कराया. पैसा विनोद नोन्हा के नाम से बना फोन पे पर गया है, जो सहायक पुलिस हैं. नो एंट्री में वाहन प्रवेश होने पर मात्र 650 रुपये का चालान कटता है. हाइवा चालक रामगढ़ जिले के भुरकुंडा गांव निवासी आजाद टुडू ने बताया कि टंडवा से कोयला लेकर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग गया था, जहां कोयला अनलोड कर वापस टंडवा जा रहे थे. इस दौरान गलती से दूसरे रास्ता पकड़ कर केसरी चौक पहुंच गया, जहां ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा और थाना ले जाने की बात कही. थाना मोड़ की ओर वाहन ले जाने लगा, फिर थाना न ले जाकर छठ तालाब रोड स्थित चुड़ीहार मुहल्ला के पास ले गया, जहां फोन पे के माध्यम से 10 हजार 500 लिया. रात नौ बजने के बाद वाहन लेकर निकला. इस तरह ट्रैफिक पुलिस दिनदहाड़े लोगों से पैसा वसूल रहे हैं. बता दें कि फिलहाल चौक-चौराहों पर सिर्फ सहायक पुलिस ही तैनात हैं. पुलिस पदाधिकारी चुनाव ड्यूटी पर चले गये हैं. पैसा नहीं देने वालो का कटता है चालान

ट्रैफिक पुलिस से इन दिनों वाहन चालक परेशान हैं. तीन लोडिंग, बिना हेलमेट व अन्य कारण बता कर पहले फोटो खींच लेते हैं. इसके बाद अवैध वसूली करने के लिए तोल मोल करते हैं. वसूली चौक के हट कर कभी होटल में, तो कभी चौक पर बने चेक पोस्ट के अंदर तो कभी कुछ दूरी पर ले जाकर करते हैं. पैसा नहीं देने वालों का फोटो डीटीओ कार्यालय भेजा जाता है, जहां चालान कटता है. गुस्से में कई तरह के चालान का बोझ दे देते हैं, जिससे वाहन चालक परेशान हैं.

जांच में पुष्टि होने पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी

सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है, तो मामले की जांच की जायेगी और संबंधित जवानों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें