चतरा में जलजमाव व गड्ढों से आवागमन में परेशानी, शहर के कई मुहल्लों की सड़कें हो गयी हैं जर्जर
शहर के दीभा स्कूल जाने वाली सड़क समेत किशुनपुर, अव्वल मुहल्ला, धंगरटोली, दर्जी बिघा, बिंड मुहल्ला, पांचवां मुहल्ला के अलावा कई और मुहल्लों में सड़क की स्थिति जर्जर है. कई मुहल्लों की सड़क बरसात के दिनों में तालाब का आकार ले लेती है. कई सड़कों के जर्जर होने का मुख्य कारण है कि सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया जाना.
चतरा : शहर की कई मुहल्लों में सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है. सड़कों पर अनगिनत गड्ढे बन गये है. हल्की बारिश में भी इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
शहर के दीभा स्कूल जाने वाली सड़क समेत किशुनपुर, अव्वल मुहल्ला, धंगरटोली, दर्जी बिघा, बिंड मुहल्ला, पांचवां मुहल्ला के अलावा कई और मुहल्लों में सड़क की स्थिति जर्जर है. कई मुहल्लों की सड़क बरसात के दिनों में तालाब का आकार ले लेती है. कई सड़कों के जर्जर होने का मुख्य कारण है कि सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया जाना.
नाली नहीं रहने के कारण सड़क किनारे लगे चापानल व घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है, जिससे सड़क पर हमेशा जलजमाव रहता है. सड़कों की मरम्मत व नाली का निर्माण कराने को लेकर जनप्रतिनिधि व नगर परिषद द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. कई मुहल्लों में कच्ची सड़कें हैं, जो बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो जाती है. लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है.
मुहल्ले के लोगों का दर्द :
धंगरटोली के मो फैयाज ने कहा कि घर के सामने हमेशा जलजमाव रहता है, जिससे काफी परेशानी होती है. आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमेशा पानी जमा रहने के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है. नगर परिषद द्वारा आज तक क्षेत्र में फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं किया गया.
गोपाल वर्मा ने कहा कि सड़क में जलजमाव होने की जानकारी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के पदाधिकारी को दी गयी, लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जलजमाव के कारण आने-जाने में दिक्कत होती है. हर समय सड़क पर पानी जमा रहता है. दीभा मुहल्ला के शंकर कुमार ने कहा कि दीभा स्कूल के समीप हमेशा पानी जमा रहता है. बड़े-बड़े गड्ढे बन आये है. हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है.