कान्हाचट्टी. प्रखंड की तुलबुल पंचायत के जशपुर गांव में सरना पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. सरना आदिवासी खरवार समाज द्वारा आयोजित इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल हुए. मंत्री ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर देश, प्रदेश में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस मौके पर मंत्री श्री भोगता ने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से ही जल, जंगल, जमीन का सच्चा रखवाला है. इस समाज के लोगों का प्रकृति से गहरा लगाव रहा है. आज भी आदिवासी प्राकृतिक धरोहर को बचाने में लगे हैं. उन्होंने आम लोगों से पेड़-पौधा लगाने व रक्षा करने की अपील की, ताकि ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके. समाज के लोगों की मांग पर मंत्री ने सरना स्थल की चहारदीवारी करने व एक चापानल लगाने की घोषणा की. इस घोषणा पर समाज के लोगो ने मंत्री को बधाई दी. मौके पर राजद युवा नेता विनोद भोगता, सीओ प्रमोद कुमार, रामसेवक सिंह खरवार, सिकेंद्र सिंह खरवार, विजय सिंह खरवार, महावीर सिंह खरवार, प्रेम सिंह खरवार, नरेश सिंह खरवार, चंद्रदेव शर्मा, भुनेश्वर यादव, रामेश्वर यादव, संतोष सिंह खरवार, राजू सिंह खरवार, कृष्णा यादव समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है