9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में 3840 बोतल अंग्रेजी शराब लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी.

चतरा के हंटरगंज पुलिस ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित गोसाईडीह के पास 320 पेटी अंग्रेजी शराब लदा डीसीएम 608 ट्रक (बीआर 06 जीई 1889) को जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक प्रेम कुमार (पिता करमदेव सिंह) बिहार के मुजफ्फरपुर जिला सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव का रहने वाला है. तस्कर के पास से ई वे विल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एयरटेल कंपनी का एक सीम जब्त किया गया है.

यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोसाईडीह के पास अस्थायी चेकनाका लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी. जिसमें प्लास्टिक के बोरे में भूसा भर कर छिपा कर रखी 320 पेटी में बंद 3840 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.

पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि शराब माफिया रांची से ट्रक पर अवैध रूप से शराब लोड कर बिहार ले जा रहे थे. जांच से बचने के लिए जाली ई वे बिल बना कर प्लास्टिक के बोरे में लकड़ी का भूसा भर कर शराब की पेटी को छिपा कर ले जा रहे थे. इस संबंध में हंटरगंज थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया.

वहीं अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महातम सिंह, एएसआई सोमारू राम व जिला बल के जवान शामिल थे. मालूम हो कि सात मार्च को प्रभात खबर के अंक में कार्रवाई के बाद भी फल फूल रहा शराब का अवैध कारोबार से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी, जिसके पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हुए और बड़ी कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें