चावल लदा ट्रक पलटा, बाल बाल बचे बाइक सवार

चावल से भरा ट्रक कुंदा गोदाम जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:18 PM

कुंदा. लावालौंग प्रखंड के कोलकोले खुर्द के पास गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया. बाइक सवार तीन युवकों को बचाने के चक्कर में एफसीआई चावल से लदा ट्रक पलट गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. चावल से भरा ट्रक कुंदा गोदाम जा रहा था. लोगों ने बताया कि ट्रक लावालौंग की ओर से आ रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे. कोलकोले खुर्द के पास बाइक अचानक ट्रक के सामने पहुंच गयी, बाइक को बचाने के क्रम में चालक ने ट्रक को दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान ट्रक पर लोड चावल की बोरी खेत मे बिखर गयी. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे एजीएम राजू रंजन ने बताया कि चावल को इकट्ठा कर कुंदा लाया जा रहा है.

दुकान व घर से नकद समेत सामान की चोरी

चतरा. सदर थाना क्षेत्र की बरैनी पंचायत के नवादा गांव में दो दिनों में एक दुकान व एक घर में चोरी हो गयी. बुधवार की रात किराना दुकान में चोरी की घटना हुई, जहां चोरों ने नकद सहित 10 हजार के सामान की चोरी कर ली. इससे पहले मंगलवार की रात गांव के ही श्वेत सिन्हा के घर चाेरी हुई, जहां से 10 हजार नकद व अन्य सामान की चोरी हुई है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस के पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दोनों भुक्तभोगियों ने चोरी के संबंध में थाना में आवेदन दिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version