11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का पाइप लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस ने 44 पीस चोरी के पाइप लदे ट्रक को जब्त किया है. उक्त मामले में यूपी के सहारनपुर जिला के गागो गांव निवासी मो शमीम व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिद्धौर . पुलिस ने 44 पीस चोरी के पाइप लदे ट्रक को जब्त किया है. उक्त मामले में यूपी के सहारनपुर जिला के गागो गांव निवासी मो शमीम व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उक्त पाइप जलापूर्ति योजना की बतायी जाती है. यह जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने गुरुवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को सूचना मिली थी कि सलीमपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित मैदान में रखे गये गिद्धौर जलापूर्ति योजना के पाइप को कुछ अपराधी वाहन में लोड कर बाहर भेजने की फिराक में हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर वहां छापेमारी की गयी. मौके पर से पाइप लदे ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही चालक व उप चालक को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना कांड संख्या 71/24 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें