चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में अहुरी गांव निवासी संटू यादव व किशुनपुर मुहल्ला निवासी चरखु भुइयां के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि संटू पर हत्या का मामला दर्ज है. एक माह पहले तपेज स्थित एक निर्माणाधीन भवन से अज्ञात शव मिला था. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. वहीं चरखु पर कोल माइंस का मामला दर्ज है. वह दो सालो से फरार चल रहा था. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एएसआइ सुखनाथ पांडेय व जवान शामिल थे.
बाइक की चोरी
टंडवा. बैंक ऑफ इंडिया की टंडवा शाखा के समीप से सराढु निवासी राजेंद्र राम की बाइक (जेएच 13ई-6020) चोरी हो गयी. इस संबंध में राजेंद्र राम ने थाना में आवेदन दिया है.घर में लगी आग, समान जल कर राख
हंटरगंज. प्रखंड के उरैली पंचायत के पांती गांव में बुधवार देर शाम रवि यादव के घर में आग लग गयी. जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक सारा सामान जल चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पंचायत समिति सदस्य रीता देवी ने अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन से भुक्तभोगी को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है