चतरा : झोलाछाप के चक्कर में गयी ढाई वर्षीय मासूम की जान

घर ले जाने पर बच्चे की स्थिति खराब होने लगी, तुरंत बच्चा को उसके पास ले गये, जहां स्थिति गंभीर देख झोलाछाप ने सदर अस्पताल चतरा भेज दिया, जहां चिकित्सक ने बच्चा को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 11:50 PM

चतरा: झोलाछाप ने एक बार फिर एक मासूम की जान ले ली. इस बार मामला चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली गांव का है, जहां झोलाछाप ने एक ढाई साल के मासूम की जान ले ली. बताया गया कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राजहर गांव निवासी छोटू यादव के ढाई वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार का इलाज केदली गांव में झोलाछाप मदन कुमार द्वारा किया जा रहा था. लगभग एक सप्ताह से झोलाछाप द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा था. सोमवार को बच्चा को दिखाने केदली पहुंचे. झोलाछाप ने कुछ दवा दी.

साथ ही एक इंजेक्शन दिया. घर ले जाने पर बच्चे की स्थिति खराब होने लगी, तुरंत बच्चा को उसके पास ले गये, जहां स्थिति गंभीर देख झोलाछाप ने सदर अस्पताल चतरा भेज दिया, जहां चिकित्सक ने बच्चा को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल में ही दहाड़ मार कर रोने लगे. छोटू यादव ने बताया कि झोलाछाप द्वारा गलत इलाज किया गया. बताया कि समय पर झोलाछाप द्वारा अस्पताल भेजा जाता, तो बच्चे की जान बच जाती.

Also Read: चतरा : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही उठने लगा स्थानीयता का मुद्दा, कई दौड़ में शामिल

मालूम हो कि जिले में बेखौफ होकर झोलाछाप इलाज कर रहे हैं, जिससे आये दिन किसी ने किसी की जान जाने की सूचना मिलती रहती है. झोलाछाप द्वारा मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग जानकार भी अनजान बना हुआ है. कार्रवाई नहीं होने से झोलाछाप का मनोबल बढ़ा हुआ हैं.

Next Article

Exit mobile version