रेलवे निर्माण में लगे पोकलेन को जलाने के आरोप में दो गिरफ्तार
एक सप्ताह पहले शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण के दौरान बुकरु में पोकलेन जलाने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें रांची के विवेक कुमार व रितेश तिवारी शामिल हैं.
टंडवा. एक सप्ताह पहले शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण के दौरान बुकरु में पोकलेन जलाने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें रांची के विवेक कुमार व रितेश तिवारी शामिल हैं. बताया गया कि 23 नवंबर की रात पीएलएफआइ उग्रवादियों के नाम पर कुछ अपराधियों ने रेलवे लाइन निर्माण में लगे आइएससी कंपनी के एक पोकलेन को जला दिया था. साथ ही पीएलएफआइ के नाम पर्चा छोड़ा था. पूछताछ में पुलिस को गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने बताया कि कंपनी से 60 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. टालमटोल करने पर इस घटना का अंजाम दिया गया. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि इस आगजनी की घटना में 7 से 8 अपराधी शामिल थे, जिसमें दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में सीएचओ घायल
चतरा. जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के रक्सी पुल के समीप बुधवार को हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार पलामू के गुलाबझरी उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी विकास कुमार घायल हो गये. ग्रामीणों की तत्परता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया. जानकारी के अनुसार विकास कुमार अपने घर गिद्धौर से पलामू जिला के छतरपुर प्रखंड के गुलाबझरी उप स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गये. हादसे के बाद हाइवा चालक फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है