23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूष हत्याकांड में दो गिरफ्तार

पुलिस ने पीयूष कुमार पांडेय की हत्या के मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों में हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बिचकिला गांव निवासी सुधीर यादव व अनिल यादव के नाम शामिल हैं.

मयूरहंड. पुलिस ने पीयूष कुमार पांडेय की हत्या के मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों में हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बिचकिला गांव निवासी सुधीर यादव व अनिल यादव के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम नवडीहा व बिचकिला गांव के कुछ लोगों के बीच श्मशान घाट से बालू उठाव के दौरान मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें पीयूष पांडेय की मौत हो गयी थी. इस संबंध में परिजनों ने कई लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. अभियान चला कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जलावन की लकड़ी लदा टेंपो जब्त

प्रतापपुर. वन विभाग ने शनिवार को राजपुर-भरही मुख्य पथ से जलावन की लकड़ी लदे टेंपो को जब्त किया है. जब्त टेंपो को वन कार्यालय में रखा गया है. वनरक्षी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक टेंपो लकड़ी लेकर जा रहा है. सूचना के आलोक अभियान चला कर टेंपो को जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें