चतरा. सदर प्रखंड के भेड़ीफॉर्म स्थित लक्ष्मणपुर डैम में रविवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने डैम में रखा दो बोट (स्टीमर) को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक बोट पूरी तरह खराब हो गया. वहीं दूसरे बोट को हल्की क्षति हुई है. घटना के अंजाम देने से पहले असामाजिक तत्वों ने डैम में पदस्थापित दो नाइट गार्ड को धमकी देकर उन्हें रूम में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया था. बोट में आग लगाने के अलावा असामाजिक तत्व दो सोलर पैनल भी निकाल कर ले गये. सुबह में जब कुछ लोग डैम पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर बीडीओ हरिनाथ महतो व थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गार्ड द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर तीन युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पांच बाइक व एक वाहन जब्त किया है. इस संबंध में डैम समिति ने थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार रात नौ से दस बजे 10-12 युवक आये और गार्ड को जबरन बोट चलाने की बात कह रहे थे. ऑपरेटर नहीं होने की बात कहने पर गार्ड को रूम में बंद कर दिया और बोट को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से 12 लाख रुपये की क्षति हुई है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा. वहीं दूसरी ओर साल की विदाई व नववर्ष के आगमन को लेकर काफी संख्या में डैम पहुंच रहे हैं. इस समय में बोट जलने से लोग बोट का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है