12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरा आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मणा पंचायत के भांग गांव की घटना

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मणा पंचायत के भांग गांव में गुरुवार को आहर (तालाब) में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. जिसमें रंजीत कुमार (8 वर्ष) पिता राजकुमार भुइयां, सोनू कुमार (07) पिता गुड्डू कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गांव के पांच बच्चे नहाने पिपरा आहर गये थे. इस दौरान अधिक पानी में चले गये थे. तीन बच्चों ने तैर कर अपनी जान बचायी और शोर मचा कर इसकी जानकारी गांव वालों को दी. गांव वाले वहां पहुंच कर डूबे दोनों बच्चों को आहर से बाहर निकाला. परिजनों ने सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में झंडात्तोलन में शामिल होकर घर लौटे थे. खाना खाने के बाद स्नान करने आहर चले गये. जहां डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत :

चतरा के सदर प्रखंड में गुरूवार की दोपहर झमाझम बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में आने से बरैनी पंचायत के पटेर गांव निवासी महावीर गंझु (40) की मौत हो गयी. वह कठपुलवा जंगल में मवेशी चरा रहा था. इस दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए महावीर गंझू एक पेड़ के नीचे चला गया, जहां अचानक वज्रपात हो गयी. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. परिजन व ग्रामीणों ने उसे जंगल में पड़ा देख आनन फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया. युवक की मौत से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हैं. परिजन व ग्रामीणों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की हैं.

पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने दी जान :

गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीच टोला की एक महिला ने गुरुवार को कुआं में डूब कर जान दे दी. महिला रीना देवी (35) संजय दांगी की पत्नी थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव निवासी ताराकांत दांगी ने थाना में आवेदन देकर दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि पति के प्रताड़ना व मारपीट से तंग आकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या किया हैं. पुलिस ने आरोपी संजय दांगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विषपान से महिला की गयी जान :

चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह गांव निवासी पिंकु यादव की पत्नी मोहरी देवी (21) की गुरुवार की रात विषपान से मौत हो गयी. परिजन ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे गुस्से में आकर घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. सुबह देखा तो वह अचेत घर में पड़ी थी. अविलंब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि परिजनों ने यूडी का मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया हैं. मामले की जांच कर यूडी का मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें