उदभेदन. ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी में लूटपाट करने के मामले का खुलासा : 1100 नकद, एक बाइक और दो मोबाइल जब्त : 12 मार्च को पितीज में घटना को दिया था अंजाम चतरा. इटखोरी पुलिस ने ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी में पिस्टल का भय दिखा कर लूटपाट करने के मामले का उदभेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कट्टा, एक पिस्टल, पांच गोली, 1100 नकद, एक बिना नंबर की अपाची बाइक, दो मोबाइल जब्त की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर निवासी अजय पासवान व विक्रम थाना क्षेत्र के मंझनपुरा निवासी नवनीत कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं. यह जानकारी एसडी विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2024 को पितीज में पांच अपराधियों ने ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी में पिस्टल का भय दिखा कर जगदेव कुमार दांगी से पांच हजार रुपये लूट लिये थे. इस संबंध में उमेश पासवान के आवेदन के आधार पर इटखोरी थाना में आर्म्स एक्ट व अन्य धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड के उदभेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. इस दौरान सूचना मिली कि घटना में संलिप्त दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इटखोरी से चतरा की ओर जा रहे थे. सूचना के आलोक में टीम ने इटखोरी-चतरा रोड नगवां पुल के पास से दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों में लूटपाट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ लूटपाट, हत्या समेत अन्य मामले दर्ज हैं. दोनो क्षेत्र में घटना काे अंजाम देकर फरार हो जाते थे. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा इटखोरी थाना प्रभारी सूर्या प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक हरिद्वार प्रसाद मंडल, आरक्षी रोहित राम, मो अब्बास आलम, अवध यादव शामिल थे.
BREAKING NEWS
दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
12 मार्च को पितीज में घटना को दिया था अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement