कुंदा के कोजरम जंगल से दो सिलेंडर बम बरामद

एक सिलेंडर बम पांच किलो व दूसरा दो किलो का है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 8:31 PM

चतरा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदा में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान शुक्रवार को कोजरम के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये दो सिलेंडर बम व बम बनाने का सामान, बिजली का तार बरामद किया गया. एक सिलेंडर बम पांच किलो व दूसरा दो किलो का है. सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट मनीष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पोलिंग व पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने व दहशत फैलाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा बम लगाया गया था, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version