19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से कुचल कर दो छात्राओं की मौत

विरोध में पांच घंटे रोड जाम

टंडवा. टंडवा-सिमरिया पथ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग के समीप तेज रफ्तार वाहन (स्कॉर्पियो) ने स्कूल जा रही दो बच्चियों को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौत हो गयी. इनमें सेरनदाग निवासी प्रमोद साव की 11 वर्षीया पुत्री कृति कुमारी व केशव साव की 10 वर्षीया पुत्री उमा कुमारी शामिल हैं. चालक मंडेर गांव निवासी सह बेंती स्कूल के प्रिंसिपल विकास टोप्पो व वाहन को पकड़ लिया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं स्कूल जा रही थी. इस दौरान टंडवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने हाइवा से चकमा खाकर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए एक को रांची व एक को हजारीबाग रेफर कर दिया. इस दौरान रांची ले जाने के क्रम में ही कृति कुमारी की मौत हो गयी, वहीं कुछ घंटे बाद दूसरी बच्ची उमा कुमारी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद वाहन सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर में टकरा गया. बच्चियों की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीण व परिजनों ने घटनास्थल टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. जाम कर रहे लोग प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांंग कर रहे थे. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनाें की लंबी लाइन लग गयी. सूचना पाकर सीओ विजय दास, बीडीओ देवलाल उरांव, थाना प्रभारी अनिल उरांव पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. प्रभावित परिवार को एक-एक लाख आर्थिक सहयोग दिया, तब लोगों ने जाम हटा लिया गया. सड़क जाम लगभग पांच घंटे तक रहा. दिन के 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक सड़क जाम रहा. जाम हटने के बाद उस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें