स्टोन चिप्स व बोल्डर लदे दो हाइवा जब्त
जिला खनन विभाग ने अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान स्टोन चिप्स व बोल्डर लदे दो हाइवा को जब्त किया है.
चतरा. जिला खनन विभाग ने अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान स्टोन चिप्स व बोल्डर लदे दो हाइवा को जब्त किया है. हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाइडीह से चिप्स लदा हाइवा व वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना से बोल्डर लदा हाइवा को जब्त किया गया. दोनों हाइवा को थाना के हवाले कर दिया गया है. अभियान का नेतृत्व खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने किया. उन्होंने बताया कि दोनों हाइवा के मालिकों की पहचान कर मामला दर्ज किया जा रहा हैं. बताया कि अभियान के दौरान दोनों हाइवा को रोक कर जांच की गयी तो चालान नहीं पाया गया. कहा कि खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापामारी टीम में कई जवान व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है