गैरमजरूआ भूमि पर बने दो मकान को किया गया ध्वस्त
प्रखंड के ब्रह्मपुर में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गैरमजरूआ जमीन में बनाये गये दो मकान को शुक्रवार को ध्वस्त किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड के ब्रह्मपुर में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गैरमजरूआ जमीन में बनाये गये दो मकान को शुक्रवार को ध्वस्त किया गया. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने बताया कि सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज के निर्देशानुसार अवैध तरीके से बनाये गये मकान को ध्वस्त किया गया है. मंझगांवां पंचायत अंतर्गत गैरमजरूआ भूमि खाता नंबर 16 प्लॉट नंबर 23 में दो घर बनाया गया था. दोनों घर को पांच लोगों ने मिलकर बनाया था, जिसमें बारिसाखी निवासी मकान यदुनंदन यादव, श्रवण यादव, मुकेश यादव, अजय दास तथा मंझगांवां गांव निवासी विकास दांगी के नाम शामिल हैं. अतिक्रमण हटाने से पहले नोटिस देकर छह जनवरी तक उक्त जमीन को खाली करने को कहा गया था. नोटिस देने के बाद भी उक्त लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गयी. इस दौरान रीना देवी का घर रो-रो कर बुरा हाल था. रीना देवी ने बताई की ब्रह्मपुर में गैरमजरूआ भूमि पर कई बड़े-बड़े लोगों का घर बना है, परंतु हम गरीब लोगों का ही घर तोड़ा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है