दौ सौ किसानों का एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ

जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय मत्स्य कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:28 PM

चतरा. जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय मत्स्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने किया. कार्यशाला के माध्यम से दो सौ किसानों का एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया. साथ ही विभाग की कल्याणकारी योजनाओं बायोफ्लॉक टैंक, आरएएस, बायोपलॉक पौंड, फीड मिल, महाझींगा पालन की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिले के अग्रणी मत्स्य कृषक प्रह्लाद चौधरी, बिनोद साव, ऋषि केवट, शंभु चौधरी, विवेक निषाद सहित अन्य उपस्थित थे.

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

चतरा. वन विभाग ने अलग-अलग जगहों से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. डाढ़ा, सेहदा व संघरी के पास से जब्त ट्रैक्टरों को वन विभाग कार्यालय लाया गया. अभियान का नेतृत्व प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि जंगल के रास्ते अवैध बालू की ढुलाई हो रही है. सूचना के आलोक में छापामारी अभियान चला कर ट्रैक्टर जब्त किया गया. छापामारी अभियान में प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव, कमल किशोर, वनरक्षी अनुज कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, निशांत कुमार, गोपाल गंझू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version