सड़क दुर्घटना में दो घायल, आइसीयू में भर्ती
चतरा-इटखोरी मुख्य पथ स्थित गंधरिया बहेरा कोचा के पास शनिवार को हुई स्कॉर्पियो दुर्घटना में घायल दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
चतरा. चतरा-इटखोरी मुख्य पथ स्थित गंधरिया बहेरा कोचा के पास शनिवार को हुई स्कॉर्पियो दुर्घटना में घायल दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दोनों का इलाज रांची स्थित मेडिका में चल रहा है. दोनो आइसीयू में भर्ती है. वहीं घायल मृतका के पति रश्मिकांत साहु व भाई राहुल कुमार का ईलाज चल रहा है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका प्रीति कुमारी की मां के आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. रो-रोकर बेहोश हो जा रही है. शादी के लिए घर के आंगन में मड़वा आज भी खड़ा है. प्रीति की शादी को याद कर माता-पिता व परिजन रो रहे है. पिता अमरदीप प्रसाद सदमे में डूबा है. अमरदीप की मां विमला देवी का अंतिम संस्कार रविवार सुबह गांव के श्मशान घाट में किया गया. वहीं उसकी पुत्री व बहन का शव ससुराल भेजा गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. लोगो ने कहा कि 20 अप्रैल को जब गांव में बारात आया था तो प्रीति काफी खुश थी. उस वक्त गांव का माहौल खुशी में डूबा था. छह दिन के बाद प्रीति की मौत से गांव गम में डूबा है. शादी के दौरान एक-एक रस्म को गांव के लोग याद कर रहे है. घटना पर लोग दुख व्यक्त कर रहे है. मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है. मालूम हो कि शनिवार को प्रीति अपने पति, भाई, बहन, दादी व अन्य के साथ लमटा गांव से भद्रकाली पूजा अर्चना करने गयी थी. जहां पूजा अर्चना के बाद पूरे परिवार के साथ तस्वीर खिंचवायी. आज वही तस्वीर देख कर परिजन दहाड़ मार कर रो रहे है. पूजा अर्चना करने के बाद सभी घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उक्त स्थल पर स्कॉर्पियो में पेड़ में जा टकरायी. जिसमें प्रीति के अलावा उसकी दादी विमला देवी, फुआ पिंकी देवी की मौत हो गयी थी. वहीं छह लोग घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
