बाइक दुर्घटना में मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित दो घायल
प्रतापपुर-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित बराटपुर मोड़ के समीप गुरुवार की हुई बाइक दुर्घटना में मुखिया संघ अध्यक्ष सहित दो लोग घायल हो गये.
प्रतापपुर. प्रतापपुर-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित बराटपुर मोड़ के समीप गुरुवार की हुई बाइक दुर्घटना में मुखिया संघ अध्यक्ष सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों में टंडवा मुखिया सह संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव व बरवाकोचवा निवासी बैजनाथ यादव के नाम शामिल हैं. ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज हुआ. इस संबंध में बैजनाथ यादव ने बताया कि मुखिया किशोर यादव अपने पंचायत का कार्य निबटा कर बाइक से उनके साथ प्रतापपुर लौट रहे थे. इस दौरान बराटपुर मोड़ के समीप अचानक गांव का एक बच्चा बाइक के आगे आ गया. उसे बचाने के क्रम में दोनों गिरकर घायल हो गये. मालूम हो कि प्रतापपुर से राजाबांध तक सड़क बहुत संकीर्ण है. इस वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोजपा नेता सत्येंद्र पासवान, जोगिडीह मुखिया विरेंद्र यादव, अशोक यादव, प्रदीप यादव, जितेंद्र पासवान, भोला प्रजापति, महेश पासवान सहित कई लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है