720 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने तीन अलग-अलग घरों से 720 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.
जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने तीन अलग-अलग घरों से 720 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें परमाचक गांव निवासी रामफल भारती व चंद्रदेव भारती शामिल हैं. 720 लीटर देशी महुआ शराब के अलावा चार पीस बड़ा खाली जार, चार पीस बड़ा तसला, तीन पीस छोटा तसला, एक पीस छोटा डेग व तीन पीस देशी महुआ शराब बनाने वाला मिट्टी का बर्तन जब्त किया गया. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने रविवार को वशिष्ठ नगर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि दंतार व लेढ़ो गांव के कुछ शराब कारोबारियों द्वारा अपने-अपने घरो में देशी महुआ शराब भारी मात्रा में बना रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान लेढ़ो गांव के उमेश यादव के घर से 480 लीटर, दंतार गांव के चंद्रदेव भारती के घर से 140 व रामफल भारती के घर से 100 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. फरार उमेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलायी जा रही हैं. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, एएसआई लक्ष्मण कुमार प्रसाद व जिला बल के कई जवान शामिल थे.