12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई करोड़ के अफीम व पांच लाख के हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार किये गय्रे

चतरा. पुलिस ने ढाई करोड़ के अफीम व पांच लाख के हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों मे गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव निवासी ललन दांगी व पांडेय टोला निवासी राजेंद्र दांगी शामिल हैं. दोनों के पास से 44 किलो 895 ग्राम अफीम व 25 ग्राम हीरोइन के अलावा एक मारुति सुजुकी अल्टो के-10 कार व एक स्कूटी जब्त की गयी है. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान अंतर जिला चेकनाका बलबल के पास चलाया जा रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अफीम के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राजेंद्र दांगी के घर से अफीम व हीरोइन जब्त की गयी. दोनों अफीम व हेरोइन की तस्करी करने की फिराक में थे. इस संबंध में दोनों के विरुद्ध गिद्धौर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. तस्करी में शामिल तस्करों को बक्सा नहीं जायेगा. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर बीडीओ राहुल देव, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शर्मा, गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पत्थलगड्ढा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, गिद्धौर थाना के एएसआई रंजय कुमार सिंह व जिला बल के कई जवान शामिल थे. मालूम हो कि इन दिनों मादक पदार्थ के खिलाफ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसमें अफीम व ब्राउन शुगर जब्त की जा रही है, वहीं तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें