पांच लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गये

213 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक बाइक व दो मोबाइल फोन जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 3:50 PM

चतरा. जोरी वशिष्ठ नगर पुलिस ने पांच लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सजनी गांव निवासी अनुज कुमार व करैलीबार गांव निवासी सुबोध कुमार शामिल हैं. तस्करों के पास से 213 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक बाइक (जेएच 13 सी-6660) व दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से घटधारी से ब्राउन शुगर लेकर करैलीबार होते हुए जोरी की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटधारी से करैलीबार की ओर आने वाली सड़क में पच्चातरी के पास बैरिकेडिंग लगा कर आने जाने वाले वाहनों का जांच शुरू की. इस दौरान घटधारी की ओर से बाइक से दो व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस को देख बाइक घुमा कर भागने लगे. जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ लिया. दोनों की तलाशी लेने पर झोले में रखा ब्राउन शुगर जब्त किया गया. इस संबंध में वशिष्ठ नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार व कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version