अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
बीडीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार रविवार को सोकी स्थित बड़ाकर नदी पहुंचें. जहां बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया.
मयूरहंड. बीडीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार रविवार को सोकी स्थित बड़ाकर नदी पहुंचें. जहां बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर व वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर जब्त
चतरा. जिला खनन विभाग ने अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान कुल्लू मोड़ के पास से अवैध स्टोन चिप्स लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को सदर थाना को सौंप दिया. अभियान का नेतृत्व खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने किया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है