सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, रेफर
हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित गोपालपुर मोड़ के समीप बुधवार को मालवाहक टेंपो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
हंटरगंज. हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित गोपालपुर मोड़ के समीप बुधवार को मालवाहक टेंपो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार गौसपुर गांव निवासी जितेंद्र शर्मा व पांडेयपुरा नावाडीह गांव निवासी सुगंध कुमार घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
हाइवा नदी में गिरा, तीन घायल
इटखोरी. चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर बुधवार तड़के चार बजे एक हाइवा बक्सा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नदी में गिर गया, जिससे हाइवा में सवार विकास कुमार, सोनू धान व अंशु उरांव (रातू निवासी) घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
मोटर पंप की चोरी
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सिंदुआरी कला गांव निवासी विजय दांगी के खेत से मोटर पंप चोरी हो गया. इसे लेकर श्री दांगी ने थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस जांच करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है