गैंग रेप के आरोप में गिरफ्तार दो युवक को भेजा गया जेल

आदिवासी बच्ची के साथ गैंग रेप के आरोप में गिरफ्तार दो युवको को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:21 PM
an image

चतरा. आदिवासी बच्ची के साथ गैंग रेप के आरोप में गिरफ्तार दो युवको को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जेल जाने वाले युवकों में डाढ़ा गांव निवासी आकाश केरकेट्टा व अनीश तिर्की शामिल हैं. दोनों के खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को तीन युवकों ने एक बच्ची के साथ गैंग रेप किया था. इस संबंध में पीड़िता की मां ने आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में एक अन्य आरोप विक्की यादव फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं. बगरा साप्ताहिक हाट से बाइक की चोरी सिमरिया. बगरा साप्ताहिक हाट से एक बाइक की चोरी हो गयी. बाइक बरियातू थाना क्षेत्र के सिबला गांव निवासी अनिल ठाकुर था. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. भुक्तभोगी ने बताया कि बगरा साप्ताहिक हाट आये हुए थे. बाइक संख्या (जेएच 13 एफ 9851) मंदिर के पास खड़ा करके सब्जी खरीदने गए हुए थे. सब्जी खरीद कर आया तो बाइक को गायब पाया. आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला. भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी से बाइक चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. बता दें कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बगरा-लावालौंग रोड स्थित एक घर से 22 नकद व समान की चोरी कर ली. लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. बिजली चोरी मामले में 13 पर मामला दर्ज प्रतापपुर. बिजली विभाग ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान प्रतापपुर, गोमे, नीमा, नंदई, कारूडीह समेत अन्य गांवों में छापामारी की गयी. 13 लोग एलटी लाइन में पीवीसी से टोका चढ़ाकर बिजली की चोरी कर रहे थे. जिसमें प्रदीप यादव, कुजेश्वर यादव, विनय चौधरी, अशोक पांडेय, रामबली साव, शाहिद खान, जसीम अंसारी, कुलेश्वर कुमार यादव, आबीर अंसारी, साबिर अंसारी, सुनिल भारती, एजाज उर्फ इलाज व सुमित शामिल हैं. जेइ ने थाना में आवेदन देकर सभी के खिलाफ बिजली चोरी कर जलाने का मामला दर्ज कराया. साथ ही एक लाख 24 हजार 236 रूपये जुर्माना लगाया हैं. अभियान में विभाग के कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version