एमपी में हुए सड़क हादसे में मोकतमा के दो युवकों की मौत

सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के दो युवकों की मौत मध्य प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतकों में मोकतमा गांव निवासी 30 मो हसमुद्दीन (पिता तजमुल मियां) व 28 अकौना गांव निवासी गांगो रविदास (पिता बंधु रविदास) के नाम शामिल हैं. वही अकौना गांव के ही मिथलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:43 PM

चतरा़ सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के दो युवकों की मौत मध्य प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतकों में मोकतमा गांव निवासी 30 मो हसमुद्दीन (पिता तजमुल मियां) व 28 अकौना गांव निवासी गांगो रविदास (पिता बंधु रविदास) के नाम शामिल हैं. वही अकौना गांव के ही मिथलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका ईलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन बरही से कुछ सामान पहुंचाने भोपाल जा रही थी. इसकी जानकारी होने पर हसमुद्दीन काम के तलाश में भोपाल जाने की इच्छा जतायी. पिकअप वैन में वह भी बैठ गया. इस दौरान गुरुवार को मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मंडीदीप थाना क्षेत्र के जिलेटिन चौराहे पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पिकअप वैन और एक टेंपो पर पलट गया. कंटेनर के नीचे दबने से पिकअप वैन पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. गांगो पिकअप वैन चालक था. मंडीदीप पुलिस ने फोन से दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. दोनों के परिजन घटना की सूचना पाकर मंडीदीप के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार की देर रात शव आने की उम्मीद हैं. ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन से दोनों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी लाभ देने की मांग की है.

काम के तलाश में जा रहा था हसमुद्दीन

मो हसमुद्दीन इन दिनों बेरोजगारी का दंश झेल रहा था. हमेशा रोजगार को लेकर चिंतित रहता था. कुछ दिनों तक गांव में बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया, जिससे अच्छी आमदनी नहीं हो पा रही थी. जब पिकअप वैन के भोपाल जाने की जानकारी मिली, तो वह भी काम की तलाा में वहां जाने के लिए तैयार हो गया. घटना के कुछ घंटे पहले हसमुद्दीन अपने फेसबुक अकाउंट पर तीनों का फोटो शेयर किया था. हसमुद्दीन की पत्नी के अलावा एक साल का बच्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version